आप सभी पाठकों एवं मित्रों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए, बधाई । 🎉। इस खुशी,हर्ष, उल्लास मे एक एक बात याद रखिएगा, खुशियां बांटने से बढ़ती है।
इस नकारात्मक और कठिन समय मे बहुत से भाई बंधु शायद ही अपने परिवारों को आवश्यक वस्तुए उपलब्ध करा पाए, अपने आस पास नजर रखे और जितना हो सके लोगों की मदद करे क्योंकि जो आप बाटते हो वो दस गुना हो वापस लौटता है।
अंत मे एक बात फिर से –
याद रखिएगा, खुशियां बांटने से बढ़ती है।।
हैप्पी दिवाली 🪔
