खालीपन की कोई दवा तो होती होगी,
पंचामृत से मधुशाला तक,
सब आज़माया मैनें….
अब तक खाली…
रिक्त जगह ये कभी तो भरती होगी,
जिया है मैनें,
झोपड़पट्टी से,
पांच सितारा…
फिर भी खाली…
खालीपन की कोई दवा तो होती होगी…

Life,Poetry, Philosophy, Joy and Peace..🌺
खालीपन की कोई दवा तो होती होगी,
पंचामृत से मधुशाला तक,
सब आज़माया मैनें….
अब तक खाली…
रिक्त जगह ये कभी तो भरती होगी,
जिया है मैनें,
झोपड़पट्टी से,
पांच सितारा…
फिर भी खाली…
खालीपन की कोई दवा तो होती होगी…
शुक्रिया
LikeLike
❤🌼😊
LikeLiked by 1 person
खालीपन या तन मन वन
सब हैं मन के अंदर के धन
जब ठन गयी हो मन से
जाना तन मन वन सब है एक ही धन
ना खाली है ना भरा हुआ
ये है मन-मृगतृष्णा का द्वंद्व
इसीलिए उल्टे को सीधा व सीधे को उल्टा करके आगे बढ़ना होगा, जहाँ न उल्टा न सीधा बस सेवा, आनन्द व शांति ही हो🔥
LikeLiked by 2 people
सुंदर अभिव्यक्ति..💐💐 आभार
LikeLike