क्या उम्मीदें थी उसे ज़िंदगी से?
क्या प्यास थी?
क्या नही था उसके पास?
रंग,रूप,सेहत,दौलत…शख्शियत
ये कौन सी टीस है,
जो आत्महत्या तक ले जाती है?
वो कौन सी वजह है,
कितनी कीमती है,
की जिसके लिए जान दी जा सके..?
स्तब्ध… प्रश्नसूचक वाक्यों से घिर गया हूँ मैं सुशांत…
मिला तुम्हें जिसकी तलाश में तुमने,
लोक बदल दिए।
बिल्कुल सही
LikeLiked by 2 people
🙏🙏🎈🍭
LikeLiked by 1 person