अक्सर वो जल्दी छोड़ जाते हैं जिनकी जरूरत ज्यादा होती है। बहुत से लोगो ने अलग – अलग क्षेत्रों में बहुत ही कम उम्र में शिखर को पाया और दुनियां छोड़ गए। ये लिस्ट बहुत लंबी है इसमें राजनेता से लेकर अभिनेता, लेखक – लेखिका, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाज सुधारक और भी अनेकों क्षेत्र से सम्बंधित महापुरुष।
जिनको दुनियां कभी भूल नहीं पाएंगी, उन्होंने जितना भी जिया लुटाते रहे,उन्हें जो कुछ भी मिला।
ऐसा लगता है की ऊपरवाला भी अपने आस पास ऐसे ही लोगो को चाहता है। इरफ़ान को देखते हुए बड़ा हुआ हूं मैं , के फिल्में सिर्फ इसलिए देखी की चलो कुछ नही तो इरफ़ान को देख लेंगे।
आज जब समाचार सुना उनके असमय चले जाने का तो दो मिनट के लिए ख़ामोश हो गया और ज़ुबान से अपने आप ही बोल उठा – तुमको ना भूल पाएंगे।।
